ठगेश को पहुँचेगा हिस्सा तभी बनेगा तुम्हारा किस्सा,
हर काम का दाम भू-पे करो

पिछले पाँच सालों में ठगेश सरकार के संरक्षण में हज़ारों करोड़ रूपए के घोटाले हुए हैं जिनमें चावल, गोठान, शराब, PSC और कोयला घोटाला प्रमुख है। जिसका पुरा ब्यौरा यहाँ उपस्थित है।

शराब घोटाला

शराबबंदी का वादा कर सत्ता में आने वाली कांग्रेस सरकार ने शराब की होम डिलीवरी तो शुरू की ही, 20 हजार करोड़ का शराब घोटाला भी कर लिया। रायपुर महापौर के भाई अनवर इस घोटाले का किंगपिन जो अपने ‘पॉलिटिकल मास्टर’ के लिए यह उगाही करता था। कौन है यह पॉलिटिकल मास्टर? पता है न?

PSC घोटाला

PSC के पदों की या तो बंदरबांट कर ली, या बेच डाला। पीएससी चेयरमैन के बेटे समेत पांच करीबी रिश्तेदारों की डिप्टी कलक्टर आदि बनाया गया। कांग्रेस के नेताओं के बेटे चयनित हुए। शेष पदों को 75-75 लाख में बेचा गया। हाई कोर्ट के जज ने जमकर प्रदेश सरकार को फटकार लगाई और कांग्रेस नेताओं के क़रीबियों की संदेहास्पद नियुक्तियों को रोकने की बात कही है।

चांवल घोटाला

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के चावल में पांच हजार करोड़ से अधिक का घोटाला। साथ ही पीडीएस के चावल में भी हजार करोड़ का घोटाला। सरकार केंद्रीय पूल में भी आठ लाख टन चावल गबन कर लिया। क्या चावल की तस्करी करा रही है सरकार, जो केंद्र के हिस्से का चावल नहीं दे रही?

गोठान घोटाला

भ्रष्टाचार में आकंठ तक डुबी कांग्रेस सरकार ने गोमाता तक को नहीं बख्शा। प्रदेश में गोठान बनाने के नाम पर करोड़ों का ग़बन किया और गोमाता को मरने के लिए छोड़ दिया।

कोयला घोटाला

कोयला माइनिंग में गेट पास को ऑनलाइन से ऑफलाइन कर 25 रूपए प्रति टन के हिसाब से की अवैध वसूली और कांग्रेस के ‘भारत तोड़ो यात्रा’ के लिए जोड़े 1500 करोड़ रूपए।

महादेव बुक एप और दुबई लिंक

छत्तीसगढ़ियों को ठगेश ने महादेव ऑनलाईन सट्टा एप के जरिए खूब लूटा और दुबई तक हवाला का एक बड़ा नेटवर्क बनाकर पैसों की हेर-फेर की।

DMF घोटाला

छत्तीसगढ़ District Mineral Foundation फंड में जमकर कमीशन खोरी हुई है और कांग्रेसी सिस्टम द्वारा ट्रांसफ़र-पोस्टिंग उद्योग चलाया गया।

घोटाला सांग